अफजलगढ़। कार्बेट टाईगर रिजर्व के जंगल में मवेषियों के लिये घास लेने गई महिलाओं को हाथी ने हमला करके घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को आमडण्डा खत्ता निवासी तुलसी देवी, माया देवी तथा मुन्नी देवी कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के चोर पानी के जंगल में मवेषियों के लिये घास लेने गई थीं। इस दौरान अचानक हाथी सामने आ गया। हाथी से बचने के लिये उन्होंने दौड़ लगा दी। वहीं हाथी भी उनके पीछे दौड पडा जिसके चलते चपेट में आकर महिलायें चोटिल हो गई। घायल महिलाओं को उपचार के लिए बिजरानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार किया जा रहा है। पार्क वार्डन आरके तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहाकि विभागीय अधिकारी हमलावर हाथी पर निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को वन्यजीवों सहित जंगलों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी है।
No comments:
Post a Comment