कालागढ़। संवाददाता
विष्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए आगामी 15 अक्टूबर को डे और नाईट विजिट के लिए खुल जायेगा। वहीं ढिकाला पर्यटन जोन 15 नवंबर को खुलेगा। यह जानकारी पार्क वार्डन द्वारा दी गई है।कार्बेट प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिये पार्क को खोले जानेसे पहले कोरोना से बचाव सम्बंधी नियम जारी किये गये हैं। जिसके तहत बिना मास्क पहने पर्यटकों को पार्क में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। वहीं पर्यटकों को भ्रमण के दौरान सैनिटाईजर के प्रयोग सहित सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। पार्क वार्डन आरके तिवारी के मुताबिक पर्यटकों के भ्रमण के लिये पार्क 15 अक्टूबर को डे और नाईट विजिट के लिए खुल जायेगा। लेकिन ढिकाला पर्यटन जोन पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिये 15 नवंबर को खुलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते पार्क के नियमों को सख्त किये जाने सहित पर्यटकों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बंधित पर्यटक से 25 हजार रूपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा सकता है। दूसरी ओर नियम तोड़ने तथा वन्यजीवों के पास जाने पर सम्बंधित जिप्सी का प्रवेश पार्क के भीतर प्रतिबंधित करने की कार्यावाही की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) वन्यजीवों के करीब जाने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया। जिसके चलते बाघ को अब न्यूनतम पांच सौ मीटर दूर से देखा जा सकेगा। जबकि पर्यटक हिरन, हाथी तथा सांभर सहित अन्य वन्यजीवों को 50 से 100 मीटर दूर से देख सकेंगे।